कोरोना के बीच मिली राहत-घटे कई जरूरी दवाइयों के दाम

कोरोना के बीच मिली राहत-घटे कई जरूरी दवाइयों के दाम

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच हो रही दवाइयों की कालाबाजारी रोकने और सस्ती दर पर कोरोना के मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कुछ जरूरी उपाय करते हुए कई जरूरी दवाइयों के दामों में कटौती कर दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर आयोजित की गई हाई लेवल बैठक में राज्यों के साथ तालमेल बिठाने का निर्देश दिया गया था। अब केंद्र सरकार ने पीएम के निर्देशों पर अमल करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जरूरी दवाई मानी जा रही रेमडेसीविर के दामों में कमी किए जाने की घोषणा करते हुए 5400 रूपये से घटाकर इसके दामों को 3500 रूपये से भी नीचे कर दिया है। केंद्र सरकार ने कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा निर्मित की गई रैमडेक की कीमत 2800 रूपये से घटाकर 899 रूपये कर दी है। इसके अलावा सिंजीन इंटरनेशनल लिमिटेड की रेमविन दवाई के दाम 3950 रुपए से घटाकर 2450 रूपये कर दिए गए हैं। इसी तरह सिपला लिमिटेड द्वारा निर्मित सिपरेमी के दामों में कटौती करते हुए 4000 रूपये से घटाकर 3000 रूपये कर दिए गए हैं। माइलन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की डेशरेम की कीमत को 4800 रूपये से घटाकर 3400 रूपये कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने जुबी-आर के दामों में भी 1300 रूपये की कटौती किए जाने की घोषणा की है। 4700 में मिलने वाली यह दवाई अब 3400 रूपये में मिलेगी। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार ने काविफोर के दामों में कटौती करते हुए अब इस दवा के दाम 5400 के स्थान पर 3490 रूपये निर्धारित कर दिये है।













epmty
epmty
Top