भाजपा नेता का घर तो खंगाला ही, साथ ले गये रिवाॅल्वर

भाजपा नेता का घर तो खंगाला ही, साथ ले गये रिवाॅल्वर

हिसार। बेखौफ हुए बदमाश भाजपा नेता के ही घर में घुस गये और मकान को खंगालकर सोने चांदी के जेवरातों के अलावा प्राण रक्षा के लिए घर में रखी लाईसेंसी रिवाल्वर और 10 लाख रूपये की नकदी के साथ-साथ अन्य कीमती सामान समेटकर इत्मीनान के साथ फरार हो गये। भाजपा नेता के घर में चोरी हो जाने की बात का पता चलते ही पुलिस में हडकंप मच गया।

हरियाणा के हिसार में रह रही भाजपा नेता सोनाली फोगाट किसी काम के सिलसिले में चंडीगढ गई हुई थी। इसी दौरान बदमाश मौका तलाशकर उनके घर के भीतर दाखिल हो गये और इत्मीनान के साथ घर को खंगालने में जुट गये। बदमाशों के हाथ घर में रखी लगभग 10 लाख रूपये की नकदी के अलावा सोने चांदी के जेवरात व प्राण रक्षा के लिए खरीदकर घर में रखी रिवाल्वर व अन्य कीमती सामान हाथ लगा। बदमाश हाथ लगे सभी कीमती सामान को समेटकर आराम के साथ फरार हो गये। भाजपा नेता सोनाली फोगाट जब चंडीगढ से वापिस लौटकर घर के भीतर दाखिल हुई तो अंदर के नजारें को देखकर उनके होश उड गये। भाजपा नेता के घर को खंगालकर बदमाशों द्वारा कीमती सामान समेटकर ले जाने का पता चलते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोनाली फोगाट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह चंडीगढ़ में थीं तब उनके घर में यह चोरी हुई।

पुलिस के अनुसार वैसे तो घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। लेकिन चोर शातिराना अंदाज दिखाते हुए डिजिटल वीडियो रिकार्डर निकालकर अपने साथ ले गये, जिसमें फुटेज था।

एचटीएम थाना प्रभारी सुखजीत ने बताया कि भाजपा नेता सोनाली फोगाट के घर हुई चोरी के मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार सोनाली फोगाट ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि वह नौ फरवरी को अपने घर में ताला लगाकर चंडीगढ़ चली गयी थीं और जब 15 फरवरी को वापिस लौटीं तब मकान के ताले टूटे हुए थे।

पुलिस के अनुसार सोने और चांदी का सामान, चांदी का एक घड़ा, 10 लाख नकद, आभूषण, .22 बोर की लाईसेंसशुदा पिस्तौल और आठ कारतूस भाजपा नेता सोनाली फोगाट के घर से गायब थे।

गौरतलब है कि सोनाली फोगाट ने वर्ष 2019 में आदमपुर सीट से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह हरियाणा के दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नेाई से हार गयी थीं। पिछले दिनों भाजपा नेता टीवी चैनल कलर्स के रियलिटी शो बिग बाॅस सीजन-14 में घर में दाखिल सदस्यों से दो-दो हाथ करने के लिए पहुंची थी। लेकिन बिग बाॅस के घर का सफर ज्यादा लंबा नही चल पाया था।

epmty
epmty
Top