मिली राहत- पेट्रोल 10 और डीजल 5 रुपए सस्ता, नई कीमतें रात से लागू

मिली राहत- पेट्रोल 10 और डीजल 5 रुपए सस्ता, नई कीमतें रात से लागू

नई दिल्ली। पंजाब सरकार की ओर से राज्य के लोगों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर दाम कम करने का फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से लिया गया यह निर्णय आज आधी रात से प्रभावी हो जाएगा।

रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया है कि देश में पिछले काफी समय से डीजल एवं पेट्रोल के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते लगभग सभी स्थानों पर पेट्रोल के दाम 100 रूपये प्रति लीटर से भी ऊपर पहुंच गए हैं। सरकार की ओर से लोगों को राहत देने का फैसला लेते हुए पेट्रोल पर 10 रूपये और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर कम करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से लिया गया यह फैसला आज आधी रात से प्रभावी हो जाएगा। गौरतलब है कि आज 7 नवंबर को पंजाब में पेट्रोल के दाम 105 रुपए 02 पैसे प्रति लीटर है। डीजल 88 रुपए 76 पैसे प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। अब रविवार की आधी रात से सरकार की ओर से दी गई राहत के लागू होने पर पेट्रोल की कीमत 95 रुपए प्रति लीटर के आस पास हो जाएगी। डीजल की कीमत तकरीबन 83 रुपए 76 पैसे के करीब पहुंच जाएगी। पंजाब में पेट्रोल व डीजल की कीमतें हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल से बहुत अधिक थीं। यह अंतर 10 रुपये से भी ज्यादा था। यही वजह है कि पंजाब के सीमावर्ती जिलों के लोग ईंधन भरवाने के लिए पड़ोसी राज्यों का रुख कर रहे हैं। पंजाब में पेट्रोल पंपों में ईंधन की बिक्री में 25 फीसदी तक की कमी आ चुकी है। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ में पहले ही वैट को घटाया जा चुका है।

epmty
epmty
Top