भरभराकर गिरा निर्माणाधीन पुल का हिस्सा- एक की मौत, कई के दबे होने की..

भरभराकर गिरा निर्माणाधीन पुल का हिस्सा- एक की मौत, कई के दबे होने की..

पटना। देश का सबसे लंबा पुल होना बताए जा रहे ब्रिज का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे आ गिरा है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत होना बताई जा रही है, जबकि कई मजदूरों के पुल के गिरे मलबे में दबे होने की आशंका है। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव के काम में जुट गई है।

शुक्रवार को बिहार के सुपौल में बकौर एवं मधुबनी जिले के भेजा के मध्य कोसी नदी पर बनाए जा रहे देश के सबसे लंबे पुल के तीन गार्डर भरभराकर नीचे आ गिरे हैं। निर्माणाधीन पुल का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर जाने से मलबे के नीचे दबे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि घायल हुए 9 लोगों को मालपे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया है। गिरे स्लेब के नीचे 40 से अधिक लोगों के दबने की आशंका जताई गई है।

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह हादसा शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 7:00 बजे हुआ है। इस हादसे में घायल हुए 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरे व्यक्ति को 10 लख रुपए का मुआवजा दी जाएगा और घायलों की हर संभव मदद की जाएगी।

उन्होंने बताया है कि हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। एनडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस की टीम मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिशों में जुटी हुई है।

epmty
epmty
Top