तेईस पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित: डीजीपी

तेईस पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित: डीजीपी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में तेईस पुलिस कर्मी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए हैं । इसी के साथ अब कुल संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या 1,468 हो चुकी है जिसमें से 1,018 ठीक हो चुके हैं।

यह जानकारी पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने सभी पुलिस कर्मियों को सामाजिक दूरी बनाने, हाथ साफ रखने और मास्क पहननें के सख्त आदेश दिए है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस 31 पुलिस कर्मी संक्रमित हुए थे।

राज्य में बढ़ते मामलों को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कोविड-19 संबंधित उपाय न अपनाने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। कुल मिलाकर आज तक 1,46,01,150 रुपये फाईन के रुप में 34,055 चालान करने के पश्चात हिमाचल पुलिस ने राज्य कोष में जमा किए हैं। इसके अलावा 4,38,894 लोगों को पुलिस द्वारा सजग भी किया गया है।

डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को अकारण छोटी छुट्टियां लेने से या यात्रा करने से भी मना किया गया है। साथ ही साथ बंद जगहों में हो रहे समारोहों से भी बचने का निर्देश दिया गया है। उनको यह भी सलाह दी गई है कि चिकित्सा प्रोटोकाल का पालन करें और लापरवाही न बरतें, बैठकों इत्यादि न करें और डिजिटल बैठकें और ई आफिस का प्रयोग करें। यह अति आवश्यक है कि पुलिस कर्मी अपना ध्यान रखें ताकि अग्रिम पंक्ती के योद्धा के रुप में कार्य कर सकें।


वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top