अनुच्छेद 370 हटने से अब हुआ एक राष्ट्र का बोधः कलराज मिश्र

अनुच्छेद 370 हटने से अब हुआ एक राष्ट्र का बोधः कलराज मिश्र
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

पीएम नरेन्द्र मोदी सक्षम है वह सभी कुछ संभाल लेंगे। दुनिया में आयी मंदी के बाद भी पीएम नरेन्द्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जा रहे हैं। काशी विश्वनाथ की कृपा से सब सही हो जायेगा : कलराज मिश्र


वाराणसी। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अनुच्छेद 370 और 35-ए हटाने को एक राष्ट्र का बोध कराने वाला फैसला बताते हुए आज यहां कहा कि देशवासी अब अनुभव करने लगे हैं कि जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। उन्हांेने कहा कि देश की अर्थव्यस्था संभालने में पीएम नरेन्द्र मोदी सक्षम है, जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने से पाकिस्तान फ्रस्टेशन में है, उसे लग रहा है कि कश्मीर के जिस हिस्से पर उसने कब्जा जमाया है वह भी अब हाथ से निकल जायेगा। दुनिया के सभी देशों ने पाकिस्तान को अलग कर दिया है इससे भी वह कुंठा में है। विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए हिमाचल के राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले से एक राष्ट्र, एक जन और एक संस्कृति का बोध हो रहा है। इससे देशभर में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा, ''धारा 370 और 35-ए धाराएं, देश के अंदर अलगाव को लल्लवित कर रही थीं। उन्हें समाप्त कर भारत सरकार ने एक ऐसी स्थिति का निर्माण किया, जिसमें एक राष्ट्र, एक जन और एक संस्कृति का बोध हो। अब सब लोग ये अनुभव करने लगे हैं कि जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है।


हिमाचल के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि अब ये बात भी नहीं कहीं जाएगी कि संसद के द्वारा पारित कानून जम्मू-कश्मीर को छोड़कर बाकी राज्यों में लागू होगा। अब ये कहा जाएगा कि संसद द्वारा पारित कानून पूरे देश में लागू होगा। उन्होंने पाकिस्तान के हालिया बयानों के एक सवाल पर कहा कि जम्मू-कश्मीर पर भारत के हाल के फैसले से पाकिस्तान घबराया हुआ है कि कहीं उसके कब्जे वाला कश्मीर भी भविष्य में न उसके हाथ से निकल जाये। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार के मजबूत फैसलों से यह बात दुनिया को पता चल गई है कि भारत, पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से नहीं डरने वाला है। भारत उसे समय-समय पर जवाब देता रहा है। भविष्य में जैसी परिस्थितियां उत्पन्न होंगी, उसके अनुरुप मुंहतोड़ कारर्वाई की जाएगी। भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय मंदी असर यहां भी पड़ा है, लेकिन उसके बाद भी यह देश अन्य देशों के मुकाबले तेज गति से आगे बढ़ रहा है। बाबा भोले की कृपा से आने वाले समय में यहां की अर्थव्यवस्था का संकट पूरी तरह दूर हो जाएगा।


बीजेपी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री कलराज मिश्रा हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनने के बाद पहली बार यहां बनारस आये। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मीडिया से बात की। राज्यपाल कलराज मिश्रा ने कहा कि पहले संगठन के लिए काम करते थे, लेकिन अब संवैधानिक पद संभालने की जिम्मेदारी मिली है इसलिए राज्यपाल बनने से पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अब मैं किसी पार्टी का नहीं हूं। उन्होंने कहा कि संविधान की मर्यादा के अनुसार ही काम करता आया हूं। भारत में मंदी की आहट पर केन्द्र सरकार पर सत्ता पक्ष के नेताओं के बयान पर राज्यपाल कलराज मिश्रा ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी सक्षम है वह सभी कुछ संभाल लेंगे। दुनिया में आयी मंदी के बाद भी पीएम नरेन्द्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जा रहे हैं। काशी विश्वनाथ की कृपा से सब सही हो जायेगा।

epmty
epmty
Top