हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच पैदल यात्रा 21 जुलाई को

हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच पैदल यात्रा 21 जुलाई को
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

शिमला। बाहर व भीतर के प्रति अपने साथ साथ आमजन को जागरूक करने और आपसी स्नेहभाव व भाईचारे को भी बचाये रखने के उद्देश्य से हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच 21 जुलाई को तारादेवी से समरहिल रेलवे ट्रैक पर पैदल यात्रा का आयोजन करेगा, जिसमें पच्चास लेखक भाग लेंगे। इस यात्रा में स्कूलों और कालेजों के छात्रों सहित युवा और वरिष्ठतम पीढ़ी के लेखक व बुद्धिजीवी शामिल हो रहे हैं जो शिमला के इतिहास में शायद पहला अपनी तरह का अनूठा आयोजन है।









हिमालय मंच के अध्यक्ष एसआर हरनोट ने बताया कि सभी लेखक 21 जुलाई को 9 बजे प्रातः तारादेवी रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होंगे, जहाँ से समरहिल रेलवे स्टेशन के लिए पैदल यात्रा शुरू होगी। रास्ते में सफाई अभियान के साथ-साथ जंगल की खाली जगह पर बीज तथा पौध रोपण भी किया जायेगा। यह यात्रा कालका-शिमला रेलवे के संयुक्त संयोजन में होगी, जिसे सभी लेखक आपसी अंशदान से आयोजित करेंगे।

हिमालय मंच के अध्यक्ष ने बताया कि तारादेवी के उपरांत लेखकों का पहला पड़ाव जतोग रेलवे स्टेशन होगा और उसके बाद समरहिल रेलवे स्स्तेष्ण पर न केवल पौधरोपण किया जायेगा, बल्कि एक साहित्य गोष्ठी भी होगी जिसमें पर्यावरण जागरूकता पर संवाद और कवि गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। मंच के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि पर्यावरण को समर्पित यह प्रयास समुद्र में एक बूंद डालने जैसा है, लेकिन इन्हीं बूंदों से घड़ा भरता है। देश तथा दुनिया के अन्य शहरों की तरह शिमला और हिमाचल भी पर्यावरण प्रदूषण के संकट से अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि आज का समय पर्यावरण विनाश का सबसे खतरनाक समय है और बाहर की अपेक्षा हमारे भीतर का पर्यावरण ज्यादा प्रदूषित हो रहा है। यात्रा के संयोजन में समरहिल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक संजय गेरा जी का विशेष सहयोग है।

हिमालय मंच के अध्यक्ष एसआर हरनोट ने कहा कि लेखक सदस्यों की सूची कोई अंतिम सूची नहीं है, उन्होंने इस यात्रा में शिमला निवासियों की भागीदारी का भी आह्वान किया।

एसआर हरनोट ने बताया कि इस यात्रा में शामिल होने वाले सदस्य लेखकों में सुदर्शन वशिष्ट, गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय, बद्रीसिंह भाटिया, डॉ.कुलराजीव पंत, प्रो.मीनाक्षी एफ पॉल, सतीश रत्न, आत्मा रंजन, डॉ.अनिता शर्मा, आनंद प्रकाश शर्मा, डॉ.विद्या निधि, दिनेश शर्मा, सीता राम शर्मा, दीप्ति सारस्वत, अश्विनी कुमार, मोनिका छट्टू, डॉ.मधु जी शर्मा, नरेश दयोग, राजीव राय, शांति स्वरूप शर्मा, एस.आर.हरनोट, वंदना राणा, सुमन धनंजय, यादव चंद, गोपाल झिलटा, डॉ.रोशन लाल जिंगटा, डॉ.सुनीला शर्मा, डॉ.अनुराग विजयवर्गीय, अनुराधा कश्यप, अनिल शर्मा , विचलित अजय, आँचल भंडारी,यादव कुमार शर्मा, राहुल प्रेमी, कुमारी सबीना जहां, रीना, पिंकू, ब्रिजेश शर्मा, नितीश, निशांत कंवर, शिवांगी, तमन्ना, अंजलि शर्मा, शिवानी शर्मा व निकिता शर्मा आदि प्रमुख हैं।

epmty
epmty
Top