किसानों पर अत्याचार नहीं होगा बर्दाश्तः राशिद सिद्दीकी

किसानों पर अत्याचार नहीं होगा बर्दाश्तः राशिद सिद्दीकी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरुद्ध आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन व मोदी सरकार के किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ सपा द्वारा अनेक स्थानों पर किसान चौपालों का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी, सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डाॅ. इसरार अल्वी व अन्य सपा नेताओं के नेतृत्व में सरवट की मदीना कॉलोनी, नसीरपुर, ग्राम गढ़ी में किसान चौपाल का आयोजन कर नागरिकों को जागरूक किया गया। इस दौरान समाजवादी युवजन सभा प्रदेश सचिव अरशद मलिक, नगर अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा पवन पाल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पंवार बारी, सपा जिला सचिव शहजाद चीकू, सपा महिला सभा जिला अध्यक्ष शाहीन बेगम, युवा सपा नेता डॉक्टर हनीफ अंसारी, सपा नेता राव सलीम, नदीम राणा, डाॅ. इसरार, राव सलीम आदि मौजूद रहे।


ग्राम शहाबुद्दीनपुर में डॉक्टर हनीफ अंसारी, गांव न्याजूपुरा में सोनू ठेकेदार, दिलशाद अहमद ने किसान चौपाल को सम्बोधित किया। इस दौरान पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी व सपा नेता साजिद हसन ने कहा की समाजवादी पार्टी किसानों पर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी काले कानून को वापस लेने के लिए आंदोलन करती रहेगी। युवा सपा नेता डॉ. इसरार अल्वी व अरशद मालिक ने कहा कि काले कानून के खिलाफ लड़ाई सिर्फ किसानों की नहीं, बल्कि सभी वर्गों के लोगों की है। सपा नेता शहजाद व नदीम राणा मुखिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों से सांठगांठ कर किसान विरोधी कानून लाई है। सपा नेता डॉ. हनीफ अंसारी व महिला सभा जिलाध्यक्ष शाहीन बेगम ने कहा कि किसानों के आंदोलन को जनता के आंदोलन का रूप देने के लिए पार्टी अपना अभियान जारी रखेगी। इस दौरान सपा नेता हनीफ इदरीसी, आमिर डीलर, सपा छात्र नेता साकिब अंसारी, राव सलीम, अहसान अंसारी, सपा नेत्री जेबा खातून, शमीम फातमा बेबी आदि मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top