रुझानों से गदगद हुए शिवराज- बीजेपी 20 पर आगे

रुझानों से गदगद हुए शिवराज- बीजेपी 20 पर आगे
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा उपचुनावों के लिए मतगणना के दौरान आज पांच घंटों में मिले रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी 20 और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस 07 सीटों पर आगे है।एक सीट पर बसपा के बढ़त बनाने की सूचना है।

सांवेर से पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रेमचंद गुड्डू से सात दाैर की मतगणना के बाद लगभग 12000 वोट से आगे हैं। सुरखी से पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत भी बढ़त बनाए हुए हैं।

हालाकि मुरैना जिले के सुमावली से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एेदल सिंह कंसाना कांग्रेस के अजब सिंह कुशवाह से और दिमनी में कृषि राज्य मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी गिर्राज डंडोतिया कांग्रेस के रवींद्र सिंह तोमर से पीछे हैं। मुरैना में बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजोरिया और भांडेर से कांग्रेस उम्मीदवार फूल सिंह बरैया भी मुकाबले में दिख रहे हैं। राज्य के 12 मंत्रियों में से दो को छोड़कर शेष के बढ़त बनाए जाने की सूचनाएं यहां पर हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top