भगवान सबके लिए हर समय उपलब्ध हैंः ललिताम्बा पीठाधीश्वर जयराम महाराज

भगवान सबके लिए हर समय उपलब्ध हैंः ललिताम्बा पीठाधीश्वर जयराम महाराज
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। भगवान सबके लिए हर समय उपलब्ध है, बस सिर्फ उनका सच्चे मन से आह्वान करने भर की देर है। भक्तों की अनन्य भक्तिमात्र से वें संतुष्ट होकर अपने भक्तों के कष्टों का निवारण करते है। उक्त उद्गार ललिताम्बा पीठाधीश्वर आचार्य श्री जयराम जी महाराज ने व्यक्त किए।


आचार्य हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के 5वें दिन व्यासपीठ से भक्तों पर गंगा रूपी ज्ञानमयी कथा की अमृत वर्षा कर रहे थे, जहां उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा हुई तो प्राणीमात्र की हत्या कर मांस बेचने वाला धर्मव्याघ, प्रपंच परिचय विहीन ध्रुव, ज्ञानलेस रहित गजेंद्र, जाति से शूद्र विदुर, कंस के पिता पौरुषहीन उग्रसेन, कुरुपा कुबडी कुब्जा या चिथड़ों में लिपटे गरीब सुदामा आदि केवल भक्ति से भगवत्कृपा के पात्र बन अपने जन्म सार्थक कर गए। उन्होंने कहा कि कृपालु प्रभु यह नहीं देखते कि इनमें कौन से गुण, पद, योग्यता या सामथ्र्य आदि हैं, वे तो भक्तिमात्र से संतुष्ट होकर अपनी कृपा बरसातेे हैं। उन्होंने कहा कि इस कलिकाल में भगवान की भक्ति का आश्रय लेकर ही प्राणी का मानव जन्म सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि भगवान कहते हैं कि यदि मुझे प्रसन्न करना चाहते हो तो अपने-अपने वर्णाश्रमोचित कर्तव्य कर्म का अनुष्ठान करो तथा बिना फल की इच्छा रखे, उन कर्मों को समर्पित करो तो कल्याण अवश्य होगा। उन्होंने कहा कि भगवान के संतुष्ट होने पर ही उनकी कृपा प्राप्ति होगी तथा भगवत्कृपा प्राप्ति से ही सर्वविध दुखों की आध्यात्मिक निवृत्ति और शास्वत सुख-शांति की प्राप्ति होगी।

कथा के 5वें दिन व्यासपीठ पर श्री शुक्रदेव आश्रम पौराणिक तीर्थ स्थल के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज ने भी पहुंच भगवान की महिमा का भक्तों को रसापान कराया।

इस दौरान मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक प्रमोद मित्तल, अध्यक्ष सुभाष चैहान, महामंत्री विजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश तायल समेत अशोक शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा,आनन्द शर्मा, दीपक शर्मा, सुधीर यादव, प्रमोद गोयल, मुकेश सोम, कुलदीप शर्मा, संयम बंसल, राजीव गर्ग, रतीराम धींगरा, दीपक बंसल, शरद सिंघल, दीपक सिंघल, राजीव चैधरी, दिव्य प्रताप सोलंकी, विवेक वालिया आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top