भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कराया पाबला गांव में दंगल का शुभारम्भ

भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कराया पाबला गांव में दंगल का शुभारम्भ
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

पहलवानों की जोड़ी का हाथ मिलवाकर कराया दंगल का शुभारंभ

बागपत। जनपद के पाबला गांव में ऐतिहासिक छठ मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता ईश्वर मावी ने विशाल दंगल में पहलवानों की जोड़ी का हाथ मिलवा कर दंगल का शुभारंभ किया। इस दौरान वे नेताओं में पनप रही वीआईपी कल्चर को ठेंगा दिखाते हुए ठेट देहाती कल्चर में नजर आये और जमीन पर बैठकर ही दंगल का आनंद लिया।


आज क्षेत्र के पाबला गांव में आयोजित छठ मेले में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे भाजपा नेता ईश्वर मावी ने यहां स्थित लगभग 1100 वर्ष पुराने ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद यहां छठ मेले के अवसर पर होने वाले विशाल दंगल में पहलवानों की जोड़ी का हाथ मिलवा कर दंगल का शुभारंभ किया।

वीआईपी कल्चर को दिखाया ठेंगा, जमीन पर बैठकर लिया दंगल का आनंद

इस अवसर पर भाजपा नेता ने कहा कि पाबला गांव की छठ और पाबला गांव का दंगल दोनों ही ऐतिहासिक हैं और दोनों का ही अपना-अपना महत्व है। उन्होंने कहा कि दोनों कार्यक्रम ही ग्रामीण क्षेत्र की धरोहर है। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह बागपत जनपद में जिला अध्यक्ष रहते हुए अक्सर पाबला गांव में आते रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने वीआईपी कल्चर को पूरी तरह से ठेंगा दिखाया और जमीन पर बैठकर ही कुश्ती का आनन्द लिया। आज दंगल में दर्जनों पहलवानों ने कुश्ती लड़ी, जिसमें सबसे बड़ी कुश्ती में जीत का सेहरा सुमित पहलवान के सर बंधा।

विशाल दंगल को देखने के लिये आस पास के दर्जनों गांवों के हजारों लोग मौजूद थे।

epmty
epmty
Top