राशिद ने पास की यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा

राशिद ने पास की यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

खतौली। पेशे से शिक्षक स्थानीय मौहल्ला इस्लाम नगर निवासी मौहम्मद राशिद ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा यूजीसी नेट जेआरएफ पास करके न केवल अपने माता-पिता, बल्कि कस्बे का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि पर विशाल इंटर कालेज के शिक्षकों ने वहीं अध्यापन कर रहे राशिद को बधाई दी है।

बता दें कि स्थानीय विशाल इंटर कालेज में काॅमर्स के शिक्षक राशिद पुत्र मौहम्मद खालिद बेहद साधारण परिवार से हैं। उन्होंने पहली ही बार में यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा क्वालिफाई की है। इस परीक्षा में 1 लाख 11 हजार 662 परीक्षार्थियों ने अपनी किस्मत अपनायी थी, जिसमें से 200 को ही सफलता प्राप्त हुई है। राशिद का सपना पीएचडी करके उच्च सेवा में जाना है और इसके लिए उन्होंने यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा पास करके पहला पडाव पार कर लिया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपनी पत्नी को देते हुए बताया कि इन सभी ने हर कदम पर मेरा हौंसला बढ़ाया है, जिसकी बदौलत में यहां तक पहुंच पाया हूं।

यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा पास करने पर नगर के समाज सेवी मुफ्ती ओसाम इदरीस नदवी व अमजद फरीदी ने मौहम्मद राशिद को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top