प्रदेश में 1.34 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन वितरित

प्रदेश में 1.34 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन वितरित
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत अब तक करीब 1,34,68,552 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किये गए हैं। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह में लगभग 1,15,683 गैस कनेक्शन जारी किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि इस योजना का आवेदन कोई भी बी0पी0एल0 परिवार की महिला कर सकती है। इसके लिए के0वाई0सी0 फार्म भर के नजदीकी एल0पी0जी0 केन्द्र में जमा करना होता है। आवदेन के लिए 2 पन्नों का फार्म होता है और उसमें जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता है।

उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए बी0पी0एल0 राशन कार्ड, एक फोटो आई0डी0, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट की प्रति, राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र, एल0आई0सी0 पालिसी, बैंक स्टेटमेंट, बी0पी0एल0 सूची में नाम के प्रिंट आउट की आवश्यकता होती है। आवेदनकर्ता अपनी आवश्यकतानुसार 14.2 किलोग्राम अथवा 05 किलोग्राम का सिलेण्डर ले सकता हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top