कावड़ यात्रा एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई मंडी पुलिस ने की बैठक

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज कोतवाली नई मंडी स्थित अपने कार्यालय पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ सार्थक पहल को एक बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक में मुख्य रूप से कावड़ मेला एवं मंडी क्षेत्र में समस्त चैराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में वार्ता की गयी।
इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आपके द्वारा लगाये जाने वाले सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चैबंद और कड़ी होती है, जिससे आसपास घटने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस को सहायता मिलती है एवं अपराधियों को धर पकड़ने में भी सफलता हाथ लगती है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा संतोष कुमार सिंह को अति शीघ्र मंडी क्षेत्र में समस्त चैराहों पर कैमरा लगवाने और पुलिस की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए भी आश्वासन दिया गया।
Next Story
epmty
epmty