पांच आरटीओ के तबादले

पांच आरटीओ के तबादले
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। यूपी में शुक्रवार को पांच आरटीओ के तबादले कर दिए गए। राम फेर द्विवेदी को लखनऊ का नया आरटीओ बनाया गया है। अभी तक वह वाराणसी आरटीओ के पद पर कार्यरत थे। इसी तरह हरी शंकर सिंह को बांदा से आरटीओ वाराणसी के पद पर भेजा गया है। राजेंद्र विश्वकर्मा को बस्ती से मिर्जापुर में तैनाती दी गई है।

सग़ीर अहमद को प्रयागराज से बस्ती आरटीओ पद पर भेजा गया है। इसके अलावा, राधेश्याम को अलीगढ़ से सहारनपुर तो वीरेंद्र कुमार सिंह को आगरा से प्रयागराज आरटीओ के पद पर भेजा गया है। तीन एआरटीओ का प्रमोशन कर उन्हें अलग-अलग जिलों के आरटीओ के पद पर तैनाती दी गई है। रामवृक्ष सोनकर एआरटीओ हमीरपुर से आरटीओ आजमगढ़ बनाए गए हैं। प्रमोद कुमार सिंह एआरटीओ आगरा को आरटीओ बांदा के पद पर भेजा गया है। जबकि फरीदुद्दीन एआरटीओ बलरामपुर को प्रमोशन देकर अलीगढ़ आरटीओ के रूप में तैनाती दी गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top