नगर पंचायत कलीनगर में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु वित्तीय स्वीकृति, 75 लाख रूपए जारी

  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में पं0 दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना में प्रावधानित धनराशि से नगर पंचायत कलीनगर जनपद पीलीभीत द्वारा उपलब्ध करायी गयी कार्ययोजना के सापेक्ष 03 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं। इस स्वीकृत धनराशि की 25 प्रतिशत धनराशि कुल 75 लाख रूपए प्रथम किस्त के रूप में जारी कर दिए गये हैं।

नगर विकास विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार स्वीकृत धनराशि से नगर पंचायत कलीनगर में विभिन्न स्थानों पर इण्टरलाकिंग, सड़क एवं नाली निर्माण कार्य किया जाना है।

उत्तर प्रदेश में पं0 दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना प्रदेश की छोटी नगर निकायों में अवस्थापना सुविधाओं यथा पेयजल, सड़क, साइड पटरी, जल निकासी, फुटपाथ, सार्वजनिक शौचालय, चैराहों का निर्माण, पार्क एवं खेल मैदान का निर्माण एवं सुधार, सामुदायिक केन्द्र तथा गौशाला का निर्माण आदि सार्वजनिक सुविधाओं का सृजन कर नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं को प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top