सहायता समूहों को प्रशिक्षण देकर रोजगार का अवसर दिलाएं

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परती भूमि विकास एवं जल संसाधन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री उपेन्द्र तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि आई0डब्ल्यू0एम0पी0 योजना के अन्तर्गत विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में समेकित जल संग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम में वर्षा जल संचयन हेतु नवीन तालाबों, पुराने तालाबों का जीणोद्धार, प्राकृतिक नालों में छोटे-छोटे चैकडैम, मिट्टी के बांध एवं जल संचय करने का कार्य समय से पूरा करें, ताकि इसका लाभ आम जनता को समय से मिल सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विकास कार्यों की उच्च कोटि की गुणवत्ता हर स्तर पर सुनिश्चित की जाये। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को गंभीरता से लिया जायेगा।

तिवारी आज गोमतीनगर स्थित भूमित्र भवन के सभागार में ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी/परियोजना की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना के क्षेत्र में नमी संरक्षण, जल संग्रहण, फसलोत्पादन, सूक्ष्म उद्यम, औद्योगिकी, वानिकी, आजीविका संवर्धन एवं स्वरोजगार के अवसर विकसित करने के अधिक से अधिक प्रयास किये जाएं, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके।

जल संसाधन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना क्षेत्र के गरीब, भूमिहीन, बेरोजगार, नवयुवकों एवं महिलाओं को एवं उनके लाभार्थी समूह के प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय ब्लाक स्तर पर कराए जाएं तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाय जिससे स्थानीय नागरिकों की सहभागिता अधिक से अधिक हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह एवं प्रयोक्ता समूह आदि के लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधा जैसे सिलाई मशीन, मोबाइल किट, कृषि यंत्र आदि जन प्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराये जाएं तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये

अध्यक्ष एवं प्रशासक, ग्रेटर शारदा सहायक संतोष कुमार राय ने विभाग से संबंधित वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम आई0डब्ल्यू0एम0पी0 समादेश क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन कार्यक्रम की प्रगति से मंत्री जी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बैठक में मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

इस अवसर पर समस्त क्षेत्रीय उपनिदेशक, भूमि संरक्षण अधिकारी एवं अवर अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top