राजनीति के नए पैंतरे- सीबीआई से पहले पहुंची दीदी- रुजिरा से हुई पूछताछ

राजनीति के नए पैंतरे- सीबीआई से पहले पहुंची दीदी- रुजिरा से हुई पूछताछ

कोलकाता। कोयला घोटाले को लेकर आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे की पत्नी से सीबीआई को पूछताछ करनी थी। लेकिन इससे पूर्व ही दीदी भतीजे के घर पर पहुंच गई। बाद में सीबीआई ने वहां पहुंचकर रूचिरा से पूछताछ की।

बंगाल में राजनीति के नए-नए पैंतरे देखने को मिल रहे हैं। आज सीबीआई को ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से कोयला घोटाले मामले में पूछताछ करनी थी। सीबीआई के पहुंचने से पूर्व ही दीदी अपने भतीजे के घर पहुंच गई। दीदी पांच मिनट तक भतीजे के घर पर रूकी और फिर वहां से निकल गई। दीदी ने ऐसा करके दिखाया कि वह अपने भतीजे के साथ हैं। वह पहले ही साफ कर चुकी हैं कि उनकी रीढ़ की हड्डी तोडना आसान नहीं है।

दीदी के अभिषेक के घर से जाने के कुछ देर बाद सीबीआई की टीम वहां पहुंच गई और लगभग डेढ़ घंटे तक रूचिरा से बातचीत की। गौरतलब है कि सीबीआई कोयला घोटाले की जांच कर रही हैं। इस मामले में आरोपी अनूप मांझी से रूचिरा के कनेक्शन के बारे में सीबीआई तहकीकात कर रही है। अनूप मांझी के खाते से रूचिरा के बैंक खाते में रकम क्यों भेजी गई है, इसका पता लगाया जा रहा है। रुजिरा की बहन मेनका से सीबीआई ने विगत दिवस बात की थी। रुजिरा का बैंकांक व लंदन में भी बैंक एकाउंट हैं। लीप्स एंड बाउंस कंपनी अभिषेक द्वारा शुरू की गई थी, जिसमें से विवाद होने के बाद वे हट गये थे। इस मामले में सीबीआई ने आज रुजिरा से पूछताछ की।

epmty
epmty
Top