होटल में मिला सांसद का शव- सुसाईड की आशंका

होटल में मिला सांसद का शव- सुसाईड की आशंका

मुम्बई। दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन ढेलकर का शव एक होटल से बरामद हुआ है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी। फिलहाल मामला सुसाईड का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या या आत्महत्या के बीच की गुत्थी सुलझ पायेगी।

जानकारी के अनुसार दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन संजीभाई ढेलकर का शव आज मुम्बई के एक होटल से बरामद हुआ। मरीन ड्राईव के होटल सी ग्रीन से सांसद का शव बरामद हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। सांसद मोहन संजीभाई ढेलकर का शव जिस होटल से बरामद हुआ है, वह मरीन ड्राईवर पुलिस स्टेशन के दायरे में आया बताया जाता है। यह भी बताया जा रहा है कि मौके से सुसाईड नोट बरामद हुआ है। मौत की सही वजह का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेगी।

सांसद मोहन संजीभाई ढेलकर ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत सिलवासा में ट्रेड यूनियन लीडर के तौर पर शुरू की थी। उन्होंने 1985 में आदिवासी विकास संगठन की स्थापना की। वर्ष 1989 में वह पहली बार दादरा नगर हवेली से लोकसभा के लिए निर्दलीय सांसद के तौर पर चुने गए थे। वर्ष 1991 और 1996 का चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जीता। 1998 में वह बीजेपी के टिकट पर लोकसभा पहुंचे। ढेलकर ने 1999 में निर्दलीय और 2004 में भारतीय नवशक्ति पार्टी के चिन्ह पर लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की। 2020 में वह जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे।

epmty
epmty
Top