दम घुटने से हुई थी सांसद डेलकर की मौत

दम घुटने से हुई थी सांसद डेलकर की मौत

नई दिल्ली। सांसद मोहन डेलकर की मौत गले में सांस अवरुद्ध हो जाने की वजह से हुई थी। इस बात का खुलासा सांसद की पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में हुआ है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के आने पर ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा।

सोमवार को हुई सांसद मोहन डेलकर की मौत के बाद पुलिस द्वारा जांच के लिए शव की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में मौत की वजह गले में सांस का अवरूद्ध होना बताया गया है। अब मौत के स्पष्ट कारणों की आस फॉरेंसिक रिपोर्ट पर जम गई है। सांसद के कमरे से 6 पन्नों का जो सुसाइड नोट पुलिस को बरामद हुआ है,उसमें पुलिस के मुताबिक 40 लोगों के नाम दर्ज हैं। पुलिस ने फिलहाल सुसाइड नोट में दर्ज नामों का खुलासा नहीं किया है।

पुलिस का मानना है कि नाम के बारे में तहकीकात करने से पहले पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सांसद मोहन डेलकर ने जो सुसाइड नोट गुजराती में लिखा है वह उन्हीं के हाथों से लिखा गया है या किसी और के। यह जांच फॉरेंसिक डिपार्टमेंट कर रहा है। बताया जा रहा है कि दादरा नगर हवेली के कई अधिकारी व अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं का नाम भी इस सुसाइड नोट में लिखा गया है। गंभीर मामला होने के कारण सांसद मोहन डेलकर के पत्र में लिखे तथ्यों के बारे में मुंबई पुलिस स्थानीय प्रशासन से जानकारी लेने की कोशिशें कर रही है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों सांसद मोहन डेलकर के कई समर्थकों और कार्यकर्ताओं को कई तरह के मामलों में फंसाया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार की रात मोहन डेलकर ने दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित सी ग्रीन होटल में ठहरे थे। उनके ड्राइवर ने दूसरे दिन सवेरे लगभग 11.30 बजे उनके होटल के कमरे का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अंदर से जब कोई आवाज नहीं आई तो ड्राइवर ने घबराकर होटल प्रबंधन को बुलाया। होटल स्टाफ ने मास्टर चाबी के जरिए दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुल सका।

क्योंकि दरवाजा अंदर से डबल लॉक किया हुआ था। इसके बाद सांसद का ड्राइवर होटल के कमरे में गया। ड्राइवर के साथ सांसद का बॉडीगार्ड और होटल के स्टाफ भी था। ड्राइवर ने अपने कमरे की बालकनी से सांसद के कमरे की बालकनी पर छलांग लगाई। इन दोनों बालकनियों के बीच लगभग 5 फीट की दूरी है। सांसद के कमरे की बालकनी से ड्राइवर खिड़की के रास्ते उनके कमरे में अंदर दाखिल हुआ। कमरे में मोहन डेलकर पंखे से लटके हुए पाए गए थे। ड्राइवर ने तुरंत कमरे का दरवाजा खोला और सांसद के बॉडीगार्ड और होटल स्टाफ को अंदर बुलाया। होटल स्टाफ ने तुरंत मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी थी यह घटना सोमवार दोपहर 2.00 बजे की है।

epmty
epmty
Top