महा बेरोज़गारी के दौर में हम एकजुटता के साथ बेरोजगार मित्रों के साथ : तेजस्वी यादव

पटना बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ कुछ स्वयंसेवी संगठनों और बेरोजगार युवा साथियों ने आज 9 सितम्बर रात 9 बजे सिर्फ 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप, दिया, मोमबत्तियां और लालटेन जलाने का आह्वान किया है।

राष्ट्रीय जनता दल बेरोज़गारों युवा साथियों की इस मुहिम में उनके साथ है। बहुत से व्यवसायी भाईयों और छोटे व्यापार करने वालों का धंधा- रोजगार बंद हो गया है। सरकार द्वारा भर्ती बंद कर दी गयी है। वर्षों से परीक्षा नहीं ली जा रही। नौकरियों और आवेदन फ़ॉर्म की फ़ीस के नाम पर सरकार ने अरबों रुपए वसूल कर पूँजीपतियों में बाँट दिए।

इसलिए ड़बल इंजन सरकार द्वारा थोपी गयी इस महामंदी और महाबेरोज़गारी के दौर में हम एकजुटता के साथ बेरोजगार मित्रों के साथ है।

देखे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का विडियो सम्बोधन



epmty
epmty
Top