घोर कलयुग-भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे बदमाश

घोर कलयुग-भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे बदमाश

मुजफ्फरनगर। भारतीय संस्कृति और सामाजिकता के तौर पर सभी धार्मिक स्थलों को भगवान का घर माना गया है। जिसके चलते समाज की नजरों में गिरा हुआ व्यक्ति भी भगवान के घर में कोई अपराध करने से घबराता है। लेकिन मौजूदा समय में इंसान का चरित्र अपराधों की दलदल में इतना नीचे गिर चुका है कि वह धर्म, भक्ति और आस्था को दरकिनार करते हुए भगवान के घर में भी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने से बिल्कुल भी नहीं घबरा रहा है।


देशभर के जैन समाज की धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र जनपद के गांव वहलना स्थित श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर में चोरी करने के लिए घुसे चोर ने पूजा-अर्चना करने में लगे श्रद्धालुओं की आवाजाही के बीच सोने की कुंजियां चोरी कर ली और आराम के साथ फरार हो गया। मामले का उस समय पता चला जब कुंजियों की जरूरत पड़ी और वे अपने निर्धारित स्थान पर नहीं मिली। मामले की जानकारी मिलने पर मंदिर प्रबंधन कमैटी ने अपने निर्धारित स्थान से लापता हुई कुंजियों की छानबीन के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कंगाली गई तो मामले का खुलासा हुआ।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक कंबल धारी व्यक्ति कमरे में घुसकर कुंजियां चोरी करके ले जाता हुआ नजर आ रहा है। मंदिर प्रबंधन कमैटी ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घटना के खुलासे की मांग की है। मामले की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस ने गांव वहलना पहुंचकर घटना के संबंध में छानबीन की। प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी ने कहा है कि मामले का जल्द ही खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

epmty
epmty
Top