ग्लेशियर हादसाः प्रबंध निदेशक का शव बरामद, परिवार में कोहराम

ग्लेशियर हादसाः प्रबंध निदेशक का शव बरामद, परिवार में कोहराम

देहरादून। चमोली स्थित एनटीपीसी के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की टनल में फंसे पालमपुर निवासी राकेश कपूर का शव बचाव टीम ने बरामद कर लिया है। राकेश का शव ऋषिगंगा बैराज साइट से बरामद हुआ है। पांवटा के एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि शव को गांव तक पहुंचाने के लिए जो भी औपचारिकताएं हैं, उन्हें पूर्ण किया जा रहा है।

राकेश की मौत की खबर जब उनके परिजनों के पास पहुंची, तो वहां मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। राकेश कपूर बंदला की नच्छीर पंचायत के रहने वाले हैं और ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में बतौर प्रोजेक्ट प्रबंधक काम करते थे। उत्तराखंड के चमौली में ग्लेशियर फटने से आई जल प्रलय के कारण भारी जन-धन हानि हुई थी।

हिमाचल प्रदेश के सात और युवक लापता हैं। इनमें रामपुर की किन्नू पंचायत के पांच, शिंगला के दो युवक शामिल हैं। किन्नू के रुनपू गांव के कैलाश चंद, आशीष, बागवट के दीवान चंद, देवेंद्र और अमित, जबकि शिंगला के पवन कुमार और राकेश कुमार लापता हैं। टनल में फंसे सिरमौर जिले के माजरा गांव के जीत सिंह ठाकुर का भी अभी कोई सुराग नहीं लगा है। शिंगला पंचायत के पवन और राकेश एनर्जी पावर प्रोजेक्ट में काम करते हैं। किन्नू पंचायत के युवक प्रोजेक्ट में मरम्मत कार्य करने के लिए गए हुए थे।

epmty
epmty
Top