बिहार से कार में बैठाकर नेपाल ले गई मौत-मचा कोहराम

बिहार से कार में बैठाकर नेपाल ले गई मौत-मचा कोहराम
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। दक्षिणी नेपाल में भारत से सटे इलाके रोहटक में अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार में बैठे चार भारतवासियों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक जिस समय कार के तालाब के भीतर गिरने की घटना के वक्त वाहन का चालक और उसके भीतर बैठे लोग संभवत नशे की हालत में थे।

काठमांडू के रोहटक जिले में बिहार के रहने वाले 25 वर्षीय दीनानाथ साह, 30 वर्षीय अरुण साह, 28 वर्षीय दिलीप महतो और 27 वर्षीय अमित महतो किसी काम से कार में सवार होकर पडौसी देश नेपाल गए थे। यमुना मई ग्रामीण नगर निगम के तहत गौर चंद्र रोड पर पहुंचते ही चालक ने कार के ऊपर से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते लहराती हुई कार सड़क किनारे स्थित तालाब में जा गिरी। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ी और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार की विंडशील्ड को तोड़कर भीतर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। लेकिन जब तक कार के भीतर बैठे लोगों को बाहर निकाला गया, उस वक्त तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर चारों की पहचान की गई। पुलिस ने घटना के संबंध में बिहार पुलिस से संपर्क किया। रविवार की सवेरे मृतकों के परिजन नेपाल पहुंचे और शवों की पहचान की। पुलिस ने कहा है कि वाहन को बाहर निकाला गया है और आगे की जांच की जा रही है।



epmty
epmty
Top