गेंहू की फसल काटते समय लगा करंट ले गया किसान की जान- ग्रामीणों ने....

गेंहू की फसल काटते समय लगा करंट ले गया किसान की जान- ग्रामीणों ने....

उन्नाव। गेहूं की फसल काटने के लिए पहुंचा किसान खेत में टूटे पड़े हाई टेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया। जिससे किसान की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर गहरा रोष जताया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शनिवार को आसीवन थाना क्षेत्र के गांव मुन्ना खेड़ा में रहने वाला 65 वर्षीय किसान दिनेश सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ सिंह थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम मतलबपुर के जंगल में स्थित खेतों पर खड़ी गेहूं की फसल काटने के लिए गया था। खेत में पहले से ही हाई टेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था। जिसमें बिजली का करंट दौड़ रहा था।

लेकिन किसान की बिजली के टूटे तार पर नजर नहीं गई, जिस समय वह फसल काट रहा था, उसी वक्त वह खेत में पड़े करंट दौड़ते तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई।

इस दौरान आसपास के खेतों में फसल काट रहे लोगों ने जब किसान को तड़पते हुए देखा तो वह दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और गांव में हादसे की खबर दी।

मौके पर पहुंचे लोगों ने लाठी डंडों की सहायता से करंट दौड़ते तार को अलग करके किसान को छुड़ाया, लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत विभाग को हादसे की जानकारी देकर तारों में दौड़ रहे करंट को बंद कराया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top