दुश्मन देश से भेजा गया था गौतम गंभीर को धमकी भरा ई-मेल

दुश्मन देश से भेजा गया था गौतम गंभीर को धमकी भरा ई-मेल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी दिल्ली से सांसद एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल दुश्मन देश पाकिस्तान से भेजा गया था। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से गहनता के साथ की गई जांच पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ है। यह ईमेल जिस सिस्टम के माध्यम से भेजा गया था, उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान में मिला है।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी दिल्ली से सांसद एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य गौतम गंभीर को ईमेल के माध्यम से मंगलवार को एक धमकी भरा पत्र भेजा गया था। मंगलवार की रात तकरीबन 9.00 बजे गौतम गंभीर को मिले धमकी भरे पत्र में उनके अलावा उनके परिवार वालों को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके साथ ही बुधवार शाम को भी बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। भेजे गए ईमेल में लिखा गया है कि कल तुम्हें मारना चाहते थे, लेकिन बच गए, अब तुम कश्मीर से दूर रहो। इस संबंध में मुकदमा दर्ज होने के बाद सक्रिय हुई जांच एजेंसियों की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि गौतम गंभीर को यह धमकी भरा ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया था। यह ईमेल जिस सिस्टम से भेजा गया है उसका आईपी ऐड्रेस दुश्मन देश पाकिस्तान में मिला है।



epmty
epmty
Top