पेपर लीक होने की पड़ी मार- तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द

पेपर लीक होने की पड़ी मार- तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द

पटना। पेपर लीक होने की मार अभ्यर्थियों पर पड़ गई है। बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 मार्च को आयोजित की गई दोनों पालियों की तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। परीक्षा की नई तिथि का ऐलान कभी बाद में किया जाएगा।

बुधवार को पेपर लीक होने से आक्रोशित अभ्यर्थियों की डिमांड पर बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 मार्च को आयोजित की गई दोनों पालियों की तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है।

पेपर लीक होने के बाद आयोग की ओर से लिए गए इस बड़े फैसले से उन अभ्यार्थियों को दोहरी मार पड़ी है जिन्होंने ईमानदारी के साथ इस परीक्षा में भाग लिया था। बताया जा रहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द करने का फैसला 21 मार्च को अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए बड़े आंदोलन की चेतावनी की वजह से लिया गया है।

epmty
epmty
Top