कोरोना से गई जान- कम पड़ी जगह- सभी का एक चिता पर अंतिम संस्कार

कोरोना से गई जान- कम पड़ी जगह- सभी का एक चिता पर अंतिम संस्कार

औरंगाबाद। राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात इस कदर विकट हो गए हैं कि कोविड-19 की वजह से जान गवाने वाले 8 लोगों का अंतिम संस्कार अस्थाई शवदाह गृह में जगह की कमी के चलते एक ही चिता पर करना पड़ा।

बीड जनपद के अंबाजोगाई नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से पीड़ित 8 लोगों की मौत हो गई लोग उन्हें लेकर श्मशान घाट पर पहुंचे जहां स्थानीय लोगों ने कोरोना संक्रमितों वहां पर अंतिम संस्कार किए जाने का विरोध किया।

अंबाजोगाई नगर परिषद के प्रमुख अशोक साबले ने बताया कि वर्तमान में हमारे पास जो शवदाह गृह हैं वहां संबंधित मृतकों का अंतिम संस्कार किए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इसलिए हमें नगर से 2 किलोमीटर दूर मांडवा मार्ग पर एक अन्य स्थान ढूंढना पड़ा। इस नए अस्थाई शवदाह गृह में जगह की कमी है। इसलिए एक बड़ी चिता बनाई गई और उस पर 8 शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि यह बड़ी चिंता थी और शव को एक दूसरे से एक निश्चित दूरी पर रखा गया था।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण राज्य में तेजी के साथ बढ रहा है और इसी के चलते मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। इसलिए अस्थाई शवदाह गृह को विस्तारित करने और मानसून शुरू होने से पहले से उसे वाटर प्रूफ बनाए जाने की योजना तैयार की जा रही है। गौरतलब है कि बीड जनपद में मंगलवार को संक्रमण के 716 नए मामले सामने आए हैं। जहां महामारी के अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या 28491 हो गई है। जनपद में कोविड-19 की चपेट में आकर अब तक 672 लोगों की मौत हो चुकी है।





epmty
epmty
Top