आधार को राशन कार्ड से जोड़ने की समय सीमा 29 फरवरी तक बढ़ायी गई

आधार को राशन कार्ड से जोड़ने की समय सीमा 29 फरवरी तक बढ़ायी गई

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आधार नंबर को राशन कार्ड से जोड़ने और राशन कार्ड पर ई-केवाईसी और मोबाइल नंबर अपडेट करने की तिथि 29 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग के प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी। तिथि बढ़ाने का निर्णय उन उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लिया गया है जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है या अपनी जानकारी अद्यतन नहीं की है। विभाग सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए उपभोक्ताओं के आधार नंबर को राशन कार्ड से जोड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि 29 फरवरी तक आधार लिंक नहीं कराया तो राशनकार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा तथा औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही इसे अनब्लॉक किया जाएगा। ई-केवाईसी के जरिए यह भी सुनिश्चित किया गया कि कार्ड पर नाम, जन्म तिथि और लिंग बेटे के यूआईडी कार्ड में दर्ज डेटा के समान हो। उपभोक्ता नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर केवाईसी करा सकता है। उपभोक्ता सरकारी लिंक पर 'अपडेट मोबाइल नंबर' पर क्लिक करके भी अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

epmty
epmty
Top