उच्च शिक्षा अधिकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार- बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

उच्च शिक्षा अधिकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार- बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

बरेली। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के दफ्तर को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाते हुए रिश्वत लेने वाले बाबू को एंट्री करप्शन की टीम ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। सेटिंग के बल पर गिरफ्तार करके जेल भेजा गया बाबू पिछले काफी समय से उच्च शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में तैनात था।

दरअसल महानगर के बारादरी के गुलाबवाडी के पास राजीव नगर कॉलोनी में रहने वाले विनोद कुमार ने एग्जाम वारियर अकादमी के नाम से कोचिंग सेंटर का पंजीकरण कराने के लिए उच्च शिक्षा विभाग में आवेदन किया था।

आरोप है कि मंजूरी देने के लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉक्टर संध्या रानी के दफ्तर में तैनात प्रेम नगर के भूड निवासी अंशकालिक लिपिक कौशल किशोर सक्सेना ने उससे रिश्वत की डिमांड की थी। काफी गहमागहमी के बाद 4000 रुपए में सौदा तय हो गया था, लेकिन विनोद कुमार को यह भ्रष्टाचार पसंद नहीं आया, जिसके चलते विनोद ने एंटी करप्शन के अधिकारियों से शिकायत की रिश्वतखोरी की।

जानकारी मिलते ही आरोपी को दबोचने की योजना तैयार की गई। बनाई गई स्कीम के मुताबिक विनोद कुमार उच्च शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में पहुंचा और उसने निर्धारित योजना के मुताबिक कौशल किशोर सक्सेना को जैसे ही रुपए दिए, ठीक उसी समय अपना जाल फैलाए बैठी एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर बाबू को घेराबंदी करते हुए अरेस्ट कर लिया। तलाशी लिए जाने पर बाबू के कब्जे से विनोद कुमार से ली गई रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम कौशल किशोर को लेकर कोतवाली पहुंची। पूछताछ के बाद कोतवाली में बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। आज आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

epmty
epmty
Top