सलाखों के पीछे होंगे कांग्रेस विधायक

सलाखों के पीछे होंगे कांग्रेस विधायक

गुवाहटी। असम के स्वास्थ्य एवं वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहटी में प्रस्तावित मिया संग्रहालय पर दिये बयान को लेकर कांग्रेस विधायक शेरमन अली को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह (अली) अपने बयान के कारण जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा,"मिया संग्रहालय पर अपनी टिप्पणी के लिये अली जल्द सलाखों के पीछे होंगे। उसने जो कहा है वह एक अपराध है, क्योंकि कलाक्षेत्र एक सांस्कृतिक केंद्र है। हम उसे अभी गिरफ्तार नहीं करेंगे, क्योंकि इससे उसे चुनाव में वोट मिलेंगे। वापस सत्ता में आने के बाद हम उन्हें गिरफ्तार करेंगे।"

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अली ने बयान दिया था कि 'हरी लुंगी को गुवाहटी में प्रस्तावित मिया संग्रहालय में श्रीमंता शंकरदेवा कलाक्षेत्र में रखा जायेगा', जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। यहां तक कि वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अली को जेल भेजने तक की बात कह दी है।

epmty
epmty
Top