बाबासाहेब अंबेडकर राजगृह पर हुई घटना पर सीएम ने दिये सख्त कार्रवाई के आदेश

बाबासाहेब अंबेडकर राजगृह पर हुई घटना पर सीएम ने दिये सख्त कार्रवाई के आदेश

मुंबईमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को डॉ बी आर अंबेडकर के घर राजगृह में हुई तोड़फोड़ में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ठाकरे ने इस घटना को चौकानेे वाला बताते हुए कहा कि सरकार यहां दादर क्षेत्र में स्थित राजगृह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि, परिसर केवल अंबेडकरवादियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए एक पवित्र स्थान है। अंबेडकर ने इस परिसर में अपने सभी लेखन को संरक्षित किया है। यह सभी महाराष्ट्रवासियों के लिए एक तीर्थस्थल की तरह है। मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार राजगुरु का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी और मैंने पुलिसवालों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

अंबेडकर राजगृह में लगभग दो दशकों तक रहे। घर उनके स्मारक चैत्यभूमि के करीब स्थित है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो व्यक्तियों ने मंगलवार रात घर में पत्थरों से हमले किए और घर की खिड़कियों के कांच तोड़ दिये और सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया।

माटुंगा पुलिस ने इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दादर में हिंदू कॉलोनी में स्थित इस बंगले में अंबेडकर संग्रहालय है। यहां बाबासाहेब की किताबें, चित्र, बर्तन और अन्य कलाकृतियाँ रखी हुई हैं।

epmty
epmty
Top