राजनीतिक दल के गुटों में झड़प- महिला समेत 3 लोगों की हत्या

राजनीतिक दल के गुटों में झड़प- महिला समेत 3 लोगों की हत्या

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के दो प्रतिद्वंदी गुटों के बीच हुई जोरदार झड़प के दौरान महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या और झड़प की वारदात के बाद उत्पन्न हुए तनाव के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के तंगमेरे गांव में बुधवार की देर शाम आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में पार्टी का झंडा फहराने के नाम पर हुए विवाद के दौरान तृणमूल कांग्रेस के दो प्रतिद्वंदी गुटों के बीच आपस में जोरदार झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलाई गई। गोलीबारी की चपेट में आकर 62 वर्षीय लक्ष्मी मुंडाली और 28 वर्षीय सन्यासी सरदार की मौके पर ही मौत हो गई। आपसी संघर्ष की इस वारदात में 10 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। बाद में पुलिस द्वारा की गई धरपकड़ की कार्यवाही के दौरान 18 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के दो प्रतिद्वंदी गुटों की जोरदार झड़प और 3 लोगों की हत्या के बाद इलाके में बने तनाव को मद्देनजर रखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। एक अन्य घटना में इसी जनपद के बिरती में कल रात पार्टी कार्यालय से अपने घर लौट रहे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सुब्रजीत दत्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बंदूकधारियों ने सुब्रजीत दत्ता को नजदीक से गोली मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या कर फरार हो गए हत्या आरोपियों की तलाश के लिए ताबड़तोड़ दबिशे दे रही है।





epmty
epmty
Top