MLA का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी -4 गिरफ्तार

MLA का टिकट दिलाने के नाम पर ठगी -4 गिरफ्तार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने हजरतगंज इलाके से फर्जी गृहमंत्री बनकर नेताओं को विधान परिषद सदस्य एवं मंत्री बनवाने तथा विधानसभा का टिकट दिलाने के नाम पर नेताओं से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हजरतगंज कोतवाली प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला और अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने हजरतगंज से चार ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया जो खुद को गृहमंत्री का पीए बनकर फोन एवं व्हाट्सएप पर स्थानीय नेताओं को दर्जा प्राप्त मंत्री बनवाने एवं विधान परिषद तथा विधानसभा में टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में उत्तराखण्ड उद्यमसिंह नगर पंतनगर निवासी शमीम अहमद खान,हसनैन अली सितरागंज उद्यमसिंह नगर,बरेली निवासी जाने आलम और बलिया निवासी हिमांशु सिंह को गिरफ्तार किया। इनके दो साथी उद्यमसिंह नगर निवासी बब्लू उर्फ विजय और खुद को गृहमंत्री बनकर फोन पर बात करने वाला बरेली के नवाबगंज निवासी शाहिद फरार हो गया।

उन्होंने ये लोग छोटे स्तर के नेताओं को मोबाइल एवं व्हाट्सप्प पर एक ठग खुद को मंत्री का पीए और दूसरा मंत्री बनकर बात करते थे और टोकनमनी के रुप में लाखों रुपये लेकर फरार हाे जाते थे। उन्होंने बताया कि लोग रीता सिंह को विधान परिषद सदस्य बनाने के बाद प्रदेश सरकार में मंत्री बनवाने के लिए एक करोड़ रुपये लेने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हसनैन ने खुद को केन्द्रीय गृहमंत्री बनकर महिला से फोन पर बात की जबकि बरेली निवासी फरार शाहिद ने खुद को गृहमंत्री का पीए बनकर महिला से बात की थी।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके पहले ये ठग प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विधानसभा में टिकट दिलाने के नाम पर एक नेता से चार लाख रुपये टोकनमनी के रुप मे ठग चुके हैं। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तार का प्रयास कर रही है। इन लोगों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

वार्ता





epmty
epmty
Top