बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करेगी केंद्र की टीम

बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करेगी केंद्र की टीम

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद सहित अन्य क्षेत्रों में हाल ही में भारी बारिश तथा बाढ़ से हुये नुकसान का आकलन करने के लिये एक केंद्रीय टीम हैदराबाद तथा अन्य प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों के मुताबिक कृषि तथा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों की यह टीम गुरुवार को यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें सूचित किया था कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार राज्य में भारी बारिश और बाढ़ के कारण संपत्तियों और फसलों का पांच हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है तथा उन्होंने केंद्र सरकार से 1350 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता मांगी थी। बुधवार को हैदराबाद के कई हिस्सों में धूप खिली रही, जिससे लोगों को राहत मिली कि शायद अब बारिश थम सकती है।

epmty
epmty
Top