घाटी में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू

घाटी में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से कक्षा 10वीं की ऑफ-लाइन परीक्षा के पहले पेपर के सफल आयोजन के बाद प्रदेश स्कूल परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही कक्षा 12 वीं की वार्षिक परीक्षा गुरुवार को कोरोना सुरक्षा उपायों एवं सामाजिक दूरी के बीच कश्मीर घाटी में शुरू हुई।

इस साल मार्च में घाटी में कोरोना महामारी फैलने के बाद से दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की पहली ऑफलाइन परीक्षा है। हालांकि, शिक्षा विभाग ने कोविड-19 महामारी के कारण छह महीने तक बंद रहने के बाद सितंबर में उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश दिया था। लेकिन अधिकतर छात्रों ने शिक्षण संस्थानों से दूरी बनाये रखी।

प्रदेश में बारहवीं कक्षा की परीक्षा वास्तव में 10 नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन इसे आज से शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि छात्रों को सुरक्षित माहौल देने के लिए अन्य कोरोना सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं। घाटी के सभी केंद्रों में छात्रों और परीक्षार्थियों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा, सभी परीक्षा केंद्रों में संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए स्वच्छता अभियान भी चलाया गया था।

परीक्षा के दौरान श्रीनगर नगर निगम के कर्मचारी परीक्षा केंद्रों कि कक्षाओं की सफाई और कीटनाशक के छिड़काव में जुटे हुए थे। बिना मास्क पहने छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था। कुछ स्थानों पर हालांकि छात्रों को मास्क भी दिये गए।

सूत्रों ने कहा,"इस साल, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या लगभग दोगुनी कर दी गई है।"

epmty
epmty
Top