मतदान के बीच खूनी संघर्ष, फायरिंग में चार की मौत

मतदान के बीच खूनी संघर्ष, फायरिंग में चार की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के तहत राज्य 44 सीटों पर सवेरे से मतदान जारी है। 5 जनपदों की सभी 44 विधानसभा सीटों के सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चल रहे मतदान के बीच कूचबिहार और हुगली में भाजपा एवं टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की खबरें आ रही हैं। कूचबिहार में हुई गोलीबारी में 4 लोगों के मारे जाने के खबर है। जिससे राजनीतिक पारा पूरी तरह से गरमा गया ह।

शनिवार को सवेरे राज्य की 44 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हुआ। सवेरे 7.00 बजे 5 जिलों की 44 सीटों पर आरंभ हुए मतदान के लिए सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा के कडे इंतजामों के बावजूद भी भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की खबरें मिल रही है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 44 विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए 15940 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कम से कम 789 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। सीआरपीएफ की सबसे अधिक 187 टुकड़ियों की तैनाती कूचबिहार में की गई है। जहां चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी गई थी। ऐसी ही एक घटना में तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला किया गया था। पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि पश्चिम बंगाल में कूचबिहार जिले के सीतलकुची में सीआईएसएफ ने अपने ऊपर हुए हमले के बाद जवाबी कार्यवाही करते हुए कथित तौर पर गोलियां चलाई। जिसमें 4 लोग मारे गए हैं।




epmty
epmty
Top