स्क्रैप गोदाम में ब्लास्ट- मलिक के घर पर चला बुलडोजर- मलबे में अभी...

स्क्रैप गोदाम में ब्लास्ट- मलिक के घर पर चला बुलडोजर- मलबे में अभी...

जबलपुर। स्क्रैप गोदाम के भीतर हुए ब्लास्ट के मामले में आरोपी स्क्रैप कारोबारी के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही की गई है। मालिक के घर पर बुलडोजर चलाने के अलावा प्रशासन की ओर से ब्लास्ट मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंपी गई है। स्क्रैप गोदाम के भीतर हुए ब्लास्ट के चलते लापता हुए लोगों को अभी तक लोग अपनो को मलबे के भीतर तलाश रहे हैं।

शुक्रवार को प्रशासन की ओर से जबलपुर में खजूरी खिरिया बाईपास पर स्थित मोहम्मद शमीम के स्क्रैप के गोदाम में बृहस्पतिवार को हुए ब्लास्ट के मामले में की गई कार्यवाही के अंतर्गत स्क्रैप कारोबारी के घर पर बुलडोजर चलाया गया है। जिस स्क्रैप गोदाम में बीते दिन विस्फोट हुआ है, उसके मलबे को हटाने का काम अभी तक जारी है।

मलबे के भीतर से अभी तक दो लोगों के शव मिल सके हैं। इस धमाके में मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीदें लगाई जा रही है। स्क्रैप गोदाम के भीतर हुए ब्लास्ट के बाद लापता हुए लोगों के परिजन उन्हें मौके पर मौजूद रहकर मलबे के भीतर तलाशने में लगे हुए हैं।

स्क्रैप का कारोबार करने वाले मोहम्मद शमीम के सैफी नगर स्थित पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तीन जेसीबी की मदद से उसके मकान की बिल्डिंग के सामने का हिस्सा तोड़ना शुरू कर रखा है। बताया जा रहा है कि स्क्रैप कारोबारी ने शहर के कई इलाकों में स्क्रैप कारोबार से इकट्ठा की गई संपत्ति से बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनवा रखी है।

epmty
epmty
Top