पीएम की परीक्षा पर चर्चा को भुनाने में लगी भाजपा- दिया यह ऑफर

पीएम की परीक्षा पर चर्चा को भुनाने में लगी भाजपा- दिया यह ऑफर

हापुड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा को भुलाने के लिए भाजपा ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की योजना बनाते हुए छात्र छात्राओं को लुभाने हेतु चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन का भी प्लान डिक्लेअर किया है ‌

सोमवार को प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी ने बताया कि आगामी 17,18 और 19 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम जिले की तीनों विधानसभाओं में होने जा रहा है, जिसमें गढ़ विधानसभा में 17 को हापुड़ विधानसभा में 18 को धोलाना विधानसभा में 19 तारीख को यह कार्यक्रम रहेगा। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम जो होने वाला है। पीएम की परीक्षा पर चर्चा का वह छठा संस्करण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को सभी परीक्षार्थियों के साथ वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। हापुड़ जिले का यह कार्यक्रम एल एन स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने कहा कि पीएम ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से एक अनूठी पहल की है। क्योंकि हमने देखा है कि बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले परीक्षार्थी प्राय घबरा जाते हैं। लेकिन यदि कोई अनुभवी व्यक्ति उनके साथ उस विषय पर चर्चा करें तो काफी हद तक परीक्षार्थी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर लेते हैं।

कार्यक्रम संयोजिका जिले की उपाध्यक्ष डॉ नीलम सिंह ने बताया कि गढ़ विधानसभा में यह कार्यक्रम 17 जनवरी को सिंभावली स्थित आरएसके इंटर कॉलेज में होगा। हापुड़ विधानसभा में यह कार्यक्रम 18 जनवरी को मोदीनगर रोड स्थित सरस्वती शिशु बाल मंदिर में होगा। 19 तारीख को धौलाना विधानसभा में यह कार्यक्रम विबग्योर इंटरनेशनल में आयोजित किया जाएगा। 27 जनवरी को पूरे हापुड़ जिले का कार्यक्रम एलेन स्पोर्ट्स अकैडमी में होगा, जिसमें जिले के अधिकतर बोर्ड क्लास के स्टूडेंट भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभाओं में एक चित्रकला की प्रतियोगिता भी होगी। उसमें मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजीव सिरोही, डॉ शिव कुमार, जिला मंत्री विक्रांत ,शर्मा ललित गर्ग मोदी, अनिरुद्ध कस्तला ,राजीव शर्मा ,अमित त्यागी ,राहुल वशिष्ठ कविता बाना संजय तोमर ,पवन सैनी, जय भगवान शर्मा व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top