बिहार विधानसभा चुनाव :ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव :ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे उम्मीदवार

पटना संक्रमण के कारण सियासी दलों की ओर से तय समय पर बिहार विधानसभा चुनाव के विरोध के बीच निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं।

आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने नामांकन जमानत राशि ऑनलाइन जमा करने के लिए मॉड्यूल तैयार करने को सरकार को पत्र लिखा है. जिलों में शीघ्र ही ऑनलाइन नामांकन आवेदन लेने की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है।

आयोग की इस पहल से नामांकन प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में भीड़ जमा नहीं होगी. सामान्य सीटों के लिए 10 हजार तो आरक्षित के लिए पांच हजार शुल्क का निर्धारण किया गया है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि इस बार उम्मीदवारों को नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भरने के साथ-साथ इसका शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करने की सुविधा उपलब्ध होगी. सामान्य सीटों से चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये जमा करने होंगे. जबकि, आरक्षित सीटों के एससी/एसटी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के लिए पांच हजार रुपये का भुगतान करना होगा।

epmty
epmty
Top