बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद लगा दिया गया कर्फ्यू-चप्पे चप्पे पर पुलिस

बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद लगा दिया गया कर्फ्यू-चप्पे चप्पे पर पुलिस
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

अमरावती। त्रिपुरा में हुई हिंसा के खिलाफ अमरावती में शुक्रवार को कुछ मुस्लिम संगठनों की ओर से किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान दुकानों पर पथराव और हिंसा के विरोध में भाजपा की ओर से आज आयोजित किए गए बंद के दौरान पत्थरबाजी किए जाने के बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। हालात को नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से अमरावती में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है और लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।

शनिवार की सवेरे भाजपा की ओर से अमरावती में बंद का आयोजन किया गया था। यह विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को कुछ मुस्लिम संगठनों की ओर से आयोजित किए गए बंद के दौरान हुए पथराव और हिंसा के विरोध में किया गया था। शनिवार की सुबह भाजपा की ओर से किए गए प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोग भगवा ध्वज लेकर शामिल हुए। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। इसी बीच कुछ लोगों ने सड़क पर पड़े पत्थर उठाकर बंद के दौरान खुली दुकानों पर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। अमरावती शहर में लगातार हिंसा की घटनाएं होने के बाद पुलिस की ओर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बीच महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि त्रिपुरा में जो घटना कभी नहीं हुई है, उसके लिए राज्य में रैलियों का आयोजन करना गलत था। उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा है कि त्रिपुरा सरकार और स्थानीय पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी धार्मिक स्थल को नहीं जलाया गया है। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी जारी करते हुए दोनों समुदायों से कहा है कि वह संयम बरतें। पूर्व सीएम ने कहा है कि राज्य सरकार में शामिल राजनीतिक दलों को भड़काऊ बयान नहीं देना चाहिए।



epmty
epmty
Top