सरकारी विभागों पर बिजली का 26 करोड़ बकाया

सरकारी विभागों पर बिजली का 26 करोड़ बकाया

कौशांबी । उत्तर प्रदेश के कौशांबी में प्रमुख सरकारी विभागों पर विद्युत विभाग का 26 करोड़ बकाया है इसके बावजूद भी इन विभागो की विद्युत आपूर्ति ठप नहीं की गई जबकि 10,000 रूपये से अधिक के बकाये पर 3000 कनेक्शन काट दिए गए ।

आधिकारिक सूत्रों केे अनुसार जिले में 10000 से 100000 तक विद्युत बिल बकायादारोकी संख्या लगभग 11000 है1 सरकारी महकमा मे सर्वाधिक बकाया शिक्षा विभाग पर और सबसे कम सामूहिक बीमा पर है। विद्युत विभाग द्वारा कम राजस्व वसूली की समीक्षा की गई तो पता चला कि आम उपभोक्ता के साथ ही सरकारी विभागों के जिम्मेदार विद्युत बिल नहीं जमा कर रहे है । विभाग वार परीक्षण करने पर पता चला कि करीब 26करोड का बकाया है इसमें सबसे ज्यादा बेसिक शिक्षा विभाग पर 13,68,2300 रूपया है । सिर्फ लोक निर्माण अधिष्ठान ही है जिस पर कोई बकाया नहीं है। इसके अलावा सबसे कम सामूहिक बीमा पर 33263 विद्युत बिल बकाया है।

जिन प्रमुख विभागों पर विद्युत बिल बकाया है उनमें बेसिक शिक्षा, कृषि, आवास विभाग, पशु चिकित्सा, केंद्र सरकार के अधीनस्थ कार्यालय, पुलिस, जेल, माध्यमिक शिक्षा ,खादी ग्राम उद्योग, बाल विकास शामिल हैं । इस संबंध में अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि सरकारी विभाग शासन से बजट आने के बाद बिल का भुगतान करते हैं यह बात सही है कि तमाम विभागों का काफी पैसा बकाया है । जल्द ही विभाग के जिम्मेदार अफसरों से संपर्क कर बिल भुगतान कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।

वार्ता





epmty
epmty
Top