सड़क के किनारे बने गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत

सड़क के किनारे बने गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत

बलिया। सड़क किनारे बने गडढे में नहाना उस समय महंगा पड गया, जब बच्चे नहाते समय अपने आप को नही संभाल पाये और डुबने की वजह से दो मासूम बच्चों ने दम तौड दिया। जैसे ही बच्चो के मरने की खबर गाॅव मे पता चली चारो ओर शोक की लहर फैल गयी।

मामला बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के असना गांव में सड़क के किनारे बने गड्ढे में नहाते समय शुक्रवार की दोपहर में दो बच्चे डूब गये। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को पानी से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना से गांव में कोहराम मच गया है।

असना गांव के पास धनौती मार्ग के किनारे जेसीबी से मार्ग बनाने के लिए गड्ढे की खोदाई की गई थी। इसमें बरसात का पानी पानी भर गया था। इसमें गांव के कुछ छोटे-छोटे बच्चे स्नान करने गए थे। नहाते समय गौतम कुमार चैहान (7 ) पुत्र गणेश चौहान निवासी असना एवं कृष कुमार राजभर (8 ) पुत्र कृष्णा राजभर निवासी नारायणपुर थाना बांसडीह डूब गये।

कृष कुमार राजभर अपने नाना शुकर राजभर के यहां आया हुआ था। दोनों बच्चों के डूबते देख अन्य बच्चे भाग खड़े हुए। परिजन मौके पर पहुंच कर बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाले एवं आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गए। इससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

epmty
epmty
Top