11 जून को घोषित होगा दसवीं कक्षा का परिणाम

11 जून को घोषित होगा दसवीं कक्षा का परिणाम

नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं कक्षा का परिणाम 11 जून को घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं का परिणाम भी जल्द घोषित होगा।

बृहस्पतिवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के दसवीं कक्षा के परिणाम की तिथि की जानकारी देते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री कुंवर पाल ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 11 जून को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद बारहवीं कक्षा के छा़त्र छात्राओं के परिणाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से उत्पन्न हुए मौजूदा हालातों को देखते हुए स्कूल खोलना अभी पूरी तरह से जल्दबाजी ही होगी।

क्योंकि कोरोना की महामारी की भयावहता को देखते हुए अभी न तो बच्चे स्कूल आने के लिए तैयार हैं और ना ही अभिभावक अपने बच्चों को स्कूलों में भेजने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना उत्पन्न हुए हालात सामान्य होने पर ही स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि देशभर में फैले कोरोना संक्रमण की वजह से सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा भी 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दिए जाने के बाद कॉलेजों में बच्चों के दाखिले को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में लगभग 10,000 बच्चे भाग लेते हैं। विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज सुरेंद्र कौशिक ने बताया है कि राज्य के सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय उत्तर महानिदेशालय और यूजीसी के निर्देशों का पालन करते हैं। अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जल्दी इस बाबत कोई निर्णय लिया जाएगा।

epmty
epmty
Top