चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के मद्देनजर आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव किए स्थगित

चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के मद्देनजर आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव किए स्थगित

नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग ने कुछ राज्यों में कोविड-19 महामारी और बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर सात सितंबर तक होने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के उप-चुनाव स्थगित कर दिए हैं। जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी वैसे ही चुनाव कराए जाएंगे। हालांकि आयोग ने कहा है कि केवल आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को स्थगित किया गया है।

आयोग को कहना है कि आयोग के मुख्य सचिव ने उपचुनाव को लेकर 22 जुलाई को एक पत्र जारी किया। जिसे लेकर मीडिया के एक धड़े में कुछ भ्रांति फैल गई है। ऐसे में यह स्पष्ट किया जाता है कि सात सितंबर को होने वाले केवल आठ सीटों के उपचुनाव को स्थगित किया गया है। जबकि कुल 57 सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं जिसमें एक लोकसभा सीट शामिल है। 24 जुलाई को होने वाली आयोग की बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी।

बिहार (1 वाल्मीकि नगर पीसी), असम (108, सिबसागर एसी), तमिलनाडु (10-थिरुवोट्टियुर एसी और 46-गुड्डियाट्टम (एससी) एसी), मध्यप्रदेश (166, आगर (एससी) एसी), उत्तर प्रदेश (65, बुलंदशहर एसी और 95, टुंडला एसी) और केरल (117, छावरा एसी)।

(हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top