विभागीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी - चन्द्र प्रकाश, आयुक्त समाज कल्याण

विभागीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी  - चन्द्र प्रकाश, आयुक्त समाज कल्याण
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ: आयुक्त समाज कल्याण, चन्द्र प्रकाश ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभागीय योजनाओं, कार्यों को गम्भीरता लेते हुए निर्धारित समय में पूरा करायें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
समाज कल्याण आयुक्त चन्द्र प्रकाश ने आज बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तहत संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। समाज कल्याण आयुक्त चन्द्र प्रकाश ने प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण से कहा कि एक सप्ताह में अवशेष सभी वित्तीय स्वीकृतियां जारी करें। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक में अवगत कराया गया कि समेकित मूक बधिर विद्यालय गोरखपुर में यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा कार्य सही ढंग से नहीं कराया जा रहा है तथा कुछ अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्य विलम्ब से कराया जा रहा है जिस पर समाज कल्याण आयुक्त चन्द्र प्रकाश ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य में विलम्ब किया जा रहा है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कार्य को समयानुसार पूर्ण कराया जाय।
समाज कल्याण आयुक्त चन्द्र प्रकाश ने दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण हेतु चल रहे सेन्टरों की गुणवत्ता पर विशेष बल दिये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण ऐसी टेªडों में दिये जायं, जिससे वह अपनी आजीविका कमा सकें। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा मानसिक रूप से ग्रसित दिव्यांगजनों के लिए जो प्रशिक्षण केन्द्र चलाये जा रहें हैं, उनका जनपद स्तरीय अधिकारियों से निरीक्षण कराकर वस्तु स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये। शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को कृत्रिम सहायक उपकरण को प्रत्येक माह कैम्प के माध्यम से वितरण कराया जाय, जिसमें जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय।
इस अवसर पर बैठक में प्रमुख सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण महेश कुमार गुप्ता, निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण डा0 अनूप कुमार यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top