टी-20 वर्ल्ड कप-भारत पाक मैच से सानिया मिर्जा में दहशत

टी-20 वर्ल्ड कप-भारत पाक मैच से सानिया मिर्जा में दहशत

नई दिल्ली। ओमान एवं यूएई में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आज से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले को जहां देशवासी उत्सुकता के साथ जीत की आस अभी से लगा रहे हैं। वही भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इस मुकाबले के दिन सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला कर चुकी है। क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच जब कभी भी क्रिकेट मैच का मुकाबला होता है तो दोनों देशों के दर्शक सानिया मिर्जा को जमकर ट्रोल करते हैं।

दरअसल भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पति शोएब पाकिस्तान टीम की ओर से खेलते हैं और सानिया मिर्जा भारत की रहने वाली है। रविवार को भारतीय टेनिस खिलाडी सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले के दिन मैं जहरीले माहौल से बचने के लिए सोशल मीडिया से गायब हो रही हूं, बाय बाय। उल्लेखनीय है कि भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी की है। शोएब टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य भी हैं। बताया जा रहा है कि पहले शोएब मलिक का टी-20 वर्ल्ड कप टीम के लिए चयन नहीं किया गया था। लेकिन सोहेब मकसूद की जगह अब उनकी वापसी हुई है। क्योंकि सोहेब मकसूद पीठ में लगी चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। भारत पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला प्रत्येक मुकाबला हाईटेंशन लाईन की बिजली की तरह होता है। विज्ञापन देने वाले कंपनियां भी दोनों देशों के मुकाबले के लिये बेताब रहती है।



epmty
epmty
Top