तीन-तिगाड़ों की बदौलत KKR का लड़ने लायक स्कोर

तीन-तिगाड़ों की बदौलत KKR का लड़ने लायक स्कोर

अबु धाबी। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (36), कप्तान इयोन मोर्गन (34) और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 29) की सधी हुई बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

कोलकाता की ओर से शुभमन ने 37 गेंदों में पांच चौके के सहारे सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि मोर्गन ने अंत के ओवरों में कार्तिक के साथ मिलकर पारी को धार देने की कोशिश की। कोलकाता ने अंत के पांच ओवर में 57 रन जोड़े।

मोर्गन ने 23 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के सहारे 34 और कार्तिक ने 14 गेंदों में दो चौकों औऱ दो छक्कों से सजी अपनी पारी में नाबाद 29 रन बनाए। मोर्गन और कार्तिक के बीच छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत कोलकाता लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच सका। मोर्गन कोलकाता की पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की ओर से शुभमन और राहुल त्रिपाठी ने अच्छी शुरुआत की और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। लेकिन टी नटराजन ने राहुल को बोल्ड कर कोलकाता को पहला झटका दिया और इस साझेदारी को तोड़ा।

राहुल ने 16 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। पहला झटका लगने के बाद नीतीश राणा ने शुभमन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन शुभमन को राशिद खान ने प्रियम गर्ग के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया।

कोलकाता के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने भले ही सधी हुई पारियां खेली लेकिन उसके बल्लेबाज मजबूत साझेदारी करने में नाकाम रहे जिससे उसकी रन गति धीमी पड़ गयी। कोलकाता की पारी में नीतीश राणा ने 20 गेंदों में तीन चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए जबकि लगातार विफल चल रहे ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और वह 11 गेंदों में नौ रन ही बना सके।

हैदराबाद की ओर से नटराजन ने चार ओवर में 40 रन देकर दो विकेट, विजय शंकर ने चार ओवर में 20 रन देकर एक, बासिल थम्पी ने चार ओवर में 46 रन लुटाकर एक औऱ राशिद खान ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया।

epmty
epmty
Top