19 सितम्बर को मुंबई और चेन्नई के मुकाबले से शुरू होगा IPL

19 सितम्बर को मुंबई और चेन्नई के मुकाबले से शुरू होगा IPL

दुबई। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार के विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 19 सितम्बर को होने वाले मुकाबले से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। आईपीएल को इस साल मई में बबल में कोरोना मामले सामने आने के कारण स्थगित कर दिया गया था। क्रिकबज द्वारा देखे गए कार्यक्रम के अनुसार दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम शेष 31 मैचों में से 13 मैचों की मेजबानी करेगा जिसमें पहला क्वालीफायर और फ़ाइनल शामिल होंगे जबकि शारजाह 10 मैचों की मेजबानी करेगा जिसमें एलिमिनेटर और दूसरा क्वालीफायर शामिल होंगे।

सात डबल हैडर मैचों में से पहला 25 सितम्बर को होगा। पिछले साल की तरह दोपहर के मैच भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे (यूएई समय दो बजे ) शुरू होंगे जबकि नियमित शाम के मैच साढ़े सात बजे (यूएई समय छह बजे )शुरू होंगे। सभी टीमें दोपहर का कम से कम एक मैच जरूर खेलेंगी। तालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स दोपहर के तीन मैच खेलेगी जबकि चेन्नई, मुम्बई, कोलकाता और पंजाब की टीमें दो -दो मैच खेलेंगी।

दिल्ली और पंजाब की टीमें अब तक आठ आठ मैच खेल चुकी हैं जबकि छह अन्य टीमों को दूसरे चरण में अपने पूरे सात-सात मैच खेलने हैं सभी टीमें शारजाह में दो-दो मैच खेलेंगी। मुंबई और कोलकाता इस सत्र में तीन मैच शेख जायेद स्टेडियम में खेलेंगी।

लीग चरण आठ अक्टूबर तक चलेगा और उस दिन डबल हैडर होगा इसके दो दिन बाद 10 अक्टूबर को प्लेऑफ खेले जाएंगे जबकि फ़ाइनल 15 अक्टूबर को होगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top