कोरोना का अब IPL पर धावा- हुआ अनिश्चित काल के लिए स्थगित

कोरोना का अब IPL पर धावा- हुआ अनिश्चित काल के लिए स्थगित

नई दिल्ली। विश्व की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग के रूप में विख्यात इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2021 के चल रहे मौजूदा सत्र को कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। पिछले 2 दिनों के भीतर विभिन्न टीमों के 3 खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद आईपीएल प्रबंधन की ओर से यह फैसला लिया गया है।

मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि देश के विभिन्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के मौजूदा सत्र को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मामलों के चलते आईपीएल 2021 को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स अर्थात केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और संदीप वाॅरियर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद केकेआर और राय चैलेंजर्स बेंगलुरु आरसीबी के बीच होने वाले मैच को स्थगित करना पड़ा था। इस बीच इस प्रकार की खबरें भी आ रही थी कि आईपीएल के बाकी बचे हुए सभी मैच मुंबई में कराए जाएंगे। लेकिन मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईपीएल को फिलहाल सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल के अभी तक कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन तीन खिलाड़ियों संक्रमित मिलने के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के कैंप से बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी की भी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। गौरतलब है कि आईपीएल 2021 बायो सिक्योर एनवायरमेंट के बीच खेला जा रहा है। ऐसे हालातों के बीच भी आईपीएल खिलाड़ियों के कोविड-19 टेस्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद अब इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि आखिर चूक कहां पर हुई है?

epmty
epmty
Top